Gurmeet Ram Rahim: पैरोल पर बाहर आए डेरा प्रमुख, तलवार से काटा केक

डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम 40 दिन की पैरोल पर बाहर आए हैं. हत्या और साध्वी यौन शोषण के मामले में जेल में सजा काट रहे थे. हरियाणा (Haryana) की सुनेरिया जेल से निकलने के बाद शनिवार को वो बागपत के बरनावा आश्रम में पहुंच थे. वहीं अब राम रहीम द्वारा तलवार से केक काटते हुए सेलिब्रेशन करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. राम रहीम ने अपनी जमानत अर्जी में कहा था कि, वह 25 जनवरी को पूर्व डेरा प्रमुख शाह सतनाम सिंह (Shah Satnam Singh) की जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होना चाहता है.
आपको बता दें सोशल मीडिया (Social media) पर सामने आए एक कथित वीडियो में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि. "5 साल के बाद ऐसा जश्न मनाने का अवसर मिला है, तो मुझे तो कम से कम 5 केक काटने चाहिए. यह पहला केक है". शस्त्र अधिनियम के अनुसार हथियारों का सार्वजनिक प्रदर्शन यानी तलवार से केक काटना प्रतिबंधित है.